Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

फिल्मी गायिका ऋतु पाठक आज छिंदवाड़ा आएगी ,गुरैया नाका के महाराजा के दरबार में देगी अपनी प्रस्तुति

30
Tour And Travels

छिंदवाड़ा

देश की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका और प्लेबैक सिंगर ऋतु पाठक आज शनिवार को गणराज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गौरैया नाका पर स्थापित भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा के दिव्य दरबार में अपने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी सुमधुर आवाज देने वाली मुंबई की मशहूर प्लेबैक सिंगर, जिनके गाने जैसे "देवा श्री गणेशा" और "जलेवी बाई" सुपरहिट हो चुके हैं, छिंदवाड़ा के महाराजा के दिव्य दरबार में आज रात 8 बजे अपनी हाजिरी लगाएंगी। ऋतु पाठक ने विशेष रूप से एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपने कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है। ऋतु पाठक के कार्यक्रम को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है, लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है।

छिंदवाड़ा में दूसरी बार
ऋतु पाठक छिंदवाड़ा में दूसरी बार आ रही हैं। इससे पहले वह सिंगोड़ी में आयोजित देवी जागरण में भी आ चुकी हैं। आज वह बप्पा के दरबार में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देंगी। गणराज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में आने का विशेष अनुरोध किया है।