Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सीहोर में पार्षद उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने लहराया जीत का परचम

27
Tour And Travels

सीहोर

 जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 30 में 11 सितम्बर को पार्षद उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इस वार्ड में मुख्यरूप से भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के साथ एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे। इस वार्ड में कुल 2643 मतदाता हैं, जिनमें से 1811 मतदाताओं ने वोट डाले थे।

निर्दलीय महिला प्रत्याशी इशरत जहां को 909 वोट मिले, दूसरे नंबर पर भाजपा के मुजीब खान को 467 और कांग्रेस के आजम लाल को 413 वोट मिले। इस तरह इशरत जहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 442 मतों से विजयी रहीं।
यह भी पढ़ें

ज्ञात हो कि कि वार्ड क्रमांक 30 में कांग्रेस समर्थित पार्षद इरफान वेल्डर चुनाव जीते थे। लेकिन उनकी असमय मौत होने के बाद वार्ड शून्य हो गया था, जिससे यहां उपचुनाव की नौबत आई। 11 सितम्बर को वोट डाले गए।

मुख्य रूप से भाजपा समर्थित उम्मीदवार मज्जू खान एवं कांग्रेस से आजम लाला और निर्दलीय रूप से पूर्व पार्षद इरशाद खान की पत्नी इशरत जहां चुनावी मैदान में थीं। हालांकि इस वार्ड के उपचुनाव में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, इसमें से 4 लोगों ने आखिरी क्षणों में नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद तीन ही उम्मीदवार मैदान में रह गए थे।

नेपानगर के वार्ड क्रमांक 23 में दो दिन पहले उपचुनाव हुए। आज शुक्रवार को आईटीआई कॉलेज में वोटों की गिनती की गई। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती बाई ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश वास्कले को 34 वोटों से हरा दिया। मतगणना परिसर के बाहर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों और पार्षदों ने जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी।

आपको बता दें कि दो दिन पहले यानी 11 सितंबर को हुए मतदान में कुल 567 मतदाताओं ने मतदान किया था। कांग्रेस पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के बाद सीट रिक्त हुई थी। बीजेपी के ऐड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

सीहोर के वार्ड क्रमांक 30 में निर्दलीय प्रत्याशी ने लहराया परचम
इधर, सीहोर जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 30 में निर्दलीय प्रत्याशी इशरत जहां ने 442 मतों से जीत दर्ज की है। इस वार्ड में मुख्यरूप से भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के साथ एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे। वार्ड में कुल 2643 मतदाता हैं, जिनमें से 1811 मतदाताओं ने वोट डाले थे।

निर्दलीय महिला प्रत्याशी इशरत जहां को 909 वोट मिले, दूसरे नंबर पर भाजपा के मुजीब खान को 467 और कांग्रेस के आजम लाल को 413 वोट मिले। इस तरह इशरत जहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 442 मतों से विजयी रहीं।