Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-दौसा में भारी बारिश और कीचड़ से सड़कों पर लगा भीषण जाम

39
Tour And Travels

दौसा.

दौसा जिले सहित पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बीते देर शाम से बारिश आमजन को तो प्रभावित कर ही रही है, लेकिन इस बरसात से किसान भी अछूता नहीं रहा। साथ ही पशुओं का चारा भी अब इस बारिश के पानी के चलते भीगने लगा है। चाहे बांदीकुई की बात करें या फिर दौसा की, तमाम जगहों पर बारिश जमकर हो रही है। जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।

इधर, मौसम विभाग की हाल ही में आई नई भविष्यवाणी में बारिश रोकने की कोई उम्मीद तक नहीं जताई है। इधर बात की जाए सरकारी तंत्र की तो वह भी पूरी तरह इस बरसात के आगे बेबस नजर आ रहा है। जिसके चलते लोग अपने-अपने स्तरों पर इस बरसात के पानी से निपटने को मजबूर हैं। हालांकि राजस्थान का आपातकाल विभाग लगातार अपने स्तरों पर प्रयास कर रहा है, लेकिन वह सब नाकाफी साबित हो रहे हैं।