Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में नीलिया महादेव कुंड में डूबा युवक

48
Tour And Travels

चित्तौड़गढ़.

जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के नीलिया महादेव में अपने दोस्तों के साथ नहाने आया एक युवक वहां कुंड में डूब गया। युवक तैरना नहीं जानता था, इसके बाद भी पानी में उतर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोर और जिला मुख्यालय से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने कुंड में युवक के शव की तलाश की। युवक चित्तौड़गढ़ में मकान निर्माण में मजदूरी करता है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ में सेंथी निवासी अजय (18) पुत्र राजेंद्र भांबी मजदूरी करता था और अपने तीन अन्य साथियों के साथ नीलिया महादेव आया था। यहां वह दोस्तों के साथ झरने के कुंड में नहाने के लिए उतर गया। इनमें से किसी को तैरना नहीं आता है, जबकि लगातार बरसात के कारण झरने का वेग तेज है और कुंड में भी पानी काफी ऊंचाई पर है। ऐसे में अजय गहराई में चला गया और तैरना नहीं जानने के कारण डूबने लगा, उसके साथी भी उसे नहीं बचा पाए। दोस्तों के चिल्लाने पर मंदिर में मौजूद लोगों ने बस्सी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय गोताखोर भी बुलाए गए लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। बाद में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम ने भी कुंड में युवक की तलाश की। दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने इसे बस्सी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। बस्सी पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। पिता के आने बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।