रतलाम में ऑक्सीजन प्लांट में लगी आग… चार श्रमिक झुलसे, एक की हालत गंभीर, केमिकल ट्रांसफर करते समय हादसा
रतलाम
रतलाम के मालवा ऑक्सीजन प्लांट में इंटरमीडिएट केमिकल को ट्रांसफर करते वक्त ब्लास्ट हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लांट में शुक्रवार सुबह हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारी झुलस गए। हाथ और चेहरे बुरी तरह झूलसने पर कर्मचारियों को रतलाम जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को इंदौर रेफर कर दिया है। एक की हालत ज्यादा गंभीर है।
हादसे में ये कर्मचारी झुलसे
जानकारी के मुताबिक, हादसे में कछावा की टैगोर कॉलोनी निवासी मुकेश (30) पुत्र रमेश, नयागांव के सुपडु (40) पुत्र पोपट, अंबिका नगर के रहने वाले कालूराम (50) पुत्र रामकिशोर कैथवास और डोसीगांव निवासी सचिन (35) पुत्र शंकर लाल झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी कर्मचारी 30 प्रतिशत तक झुलसे हैं।
30 प्रतिशत तक झुलसे सभी कर्मचारी
हादसे में मुकेश (30) पुत्र रमेश कछावा निवासी टैगोर कॉलोनी, सुपडु (40) पुत्र पोपट निवासी नयागांव, कालूराम (50) पुत्र रामकिशोर कैथवास निवासी अंबिका नगर और सचिन (35) पुत्र शंकर लाल निवासी डोसीगांव झुलसे हैं।
घायलों को इंदौर ले जाने से पहले परिजन के साथ पुलिस भी रतलाम जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बताया कि सभी कर्मचारी 30 प्रतिशत तक झुलसे हैं।