Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-दुर्ग में एसएसबी के आरक्षक ने इंसास राइफल से की आत्महत्या

36
Tour And Travels

दुर्ग.

दुर्ग में नेवई थाना क्षेत्र में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के एक आरक्षक ने अपने इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। आरक्षक का नाम मनोज कुमार है जो हरियाणा का रहने वाला था। आरक्षक ने आत्मघाती कदम के कारणों का अज्ञात बताया जा रहा है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि रिसाली सशस्त्र सीमा बल मुख्यलाय से सूचना मिली कि एक आरक्षक ने अपने राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जायेगा जहां उसकी मौत हो गई है। मृतक आरक्षक मनोज कुमार जो SSB 28वीं बटालियन में पदस्थ था। वह अंतागढ़ से जनरल ड्यूटी पर SSB क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई रिसाली आया था। और कल रात 8:30 से 11:30 बजे तक उसकी ड्यूटी मुख्य गेट पर तैनाती थी। आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान रात करीब 9.30 बजे उसने अपनी सर्विस राइफल से कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो मनोज लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे उठाकर भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक आरक्षक मनोज के शव को रायपुर AIIMS ले जाया गया है।वहां पोस्टमॉर्टम के बाद गृह ग्राम रवाना किया गया। जवान मनोज मूल रूप से हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनूल तहसील के सीमा गांव रहने वाला था। एसएसबी के अधिकारियों ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को से दी है।