Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन में आवारा पशुओं का जमावड़ा से गंदगी की भरमार, व्यापारी संगठन चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सौंपा ज्ञापन

37
Tour And Travels

मनेन्द्रगढ
एमसीबी-रेलवे स्टेशन में व्याप्त गंदगी को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने आज मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंप कर दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर रेलवे स्टेशन में प्रबंधन द्वारा साफ सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में चेंबर के व्यापारी स्टेशन पहुंचकर श्रमदान कर सफाई करते हुवे विरोध दर्ज कराएगे। आपको बता दें शहर के रेलवे स्टेशन में इस कदर से गंदगी पसरी हुई है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो यहां प्रबंधन नाम की कोई चीज ही नहीं है. एक पखवाड़े से अधिक समय से रेलवे रेलवे स्टेशन में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है.

गंदगी के साथ ही साथ यहां आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है. पूरे स्टेशन परिसर एवं रेलवे प्लेटफार्म में चारों तरफ गोबर ही गोबर दिखाई पड़ रहा है. वहीं प्लेटफार्म क्रमांक 2 में पूरे प्लेटफार्म में गाजर घास लगी हुई है जिससे जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है. प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 की हालत काफी बदतर हो चुकी है. रेलवे स्टेशन अब गोठान नजर आने लगा है. पूरे स्टेशन में चारों तरफ जानवर ही दिखाई पड़ते हैं. इस मामले में मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन के मास्टर से जब चर्चा की गई उन्होंने कहा कि वह अपने उच्च अधिकारियों की संबंध में अवगत कराएगे।