Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नागर धाकड़ समाज द्वारा मनाई गई धरणीधर जयंती

37
Tour And Travels

भोपाल
आज नागर धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ सामाजिक बंधुओ ने दुष्यंत संग्रहालय 6:30 नंबर स्टाफ के पास भोपाल में मनाई गई इस अवसर पर समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की पूजा अर्चना महा आरती की गई भोपाल और भोपाल के आसपास समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए , आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह पटेल और समाज के अध्यक्ष मोहन पटेल भोपाल के वरिष्ठ और मार्गदर्शन श्री मखन सिंह तहसीलदार  विजय धाकड़ एडवोकेट, जमुना प्रसाद नागर टेलर ,  रामस्वरूप धाकड़,गौरीशंकर नागर ,महेश पटेल एवं नवगठित समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह नागर सचिन उपदेश नागर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान बलराम की पूजन के एवं  बच्चों के गणेश वंदना प्रस्तुत साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
नवगठित समिति के सभी सदस्यों ने समाज के अग्रज और युवा साथी सभी का  मंगल तिलक लगाकर एवं भगवान धरणीधर की नाम पत्रिका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष  उद्बोधन देते हुए सूरत सिंह नागर ने समिति के द्वारा आगामी समय में समाज के हित में सांस्कृतिक आयोजन एवं समाज उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ विजय धाकड़ जी ने समाज में बालिकाओं और विशेष का निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए एक कार्य योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता बताई और उस पर क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह पटेल ने नागर धाकड़ समाज का इतिहास बताते हुए बलराम जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गौरी शंकर नागर ने भोपाल में समाज के बनने वाले छात्रावास  की तकनीकी कमियों को दूर कर अति शीघ्र कार्य शुभारंभ करने का आश्वासन दिया, समाज के कई वरिष्ठ/कनिष्ठ जनों ने अपने-अपने समाज उत्थान के लिए सुझाव दिए।  यह कार्यक्रम नागर धाकड़ सांस्कृतिक समिति भोपाल के द्वारा आयोजित किया गया। समिति की युवा टीम सूरत सिंह नागर उपदेश नागर अवनीश नागर  संजय नागर कुंवरसिंह नागर शशांक धाकड़ अप्पू, ऋषि धाकड़ एडवोकेट कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर ने किया। इस अवसर पर गोविंद राम जी ,कालूराम नागर,चन्द्र सिंहजी ,परेश नागर, ग्रीश धाकड़,विश्वेंद्र नागर,दिनेश नागर,कृष्णगोपाल हरिओम भाई,अरुण नागर आदि।