Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए बधाई दी

50
Tour And Travels

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कोलार रोड पर तिरंगा यात्रा में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में हमारे पुलिसकर्मियों को अभी तक इतने पदक नहीं मिले थे, जितने इस वर्ष मिले हैं। इस बात की प्रसन्नता है कि हमारे सभी विभाग अपनी कार्य दक्षता और दायित्व के साथ कर रहे हैं। वीरता, शौर्य और बहादुरी के लिए इतने पदक मिलना पुलिस और सरकार के लिए भी गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर हुई पदकों की घोषणा में मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक तथा वीरता पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पदकों का वितरण अगले साल स्वतंत्रता दिवस समारोह अर्थात 15 अगस्त 2025 को किया जाएगा।