Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-जयपुर में IAS की प्रतिभागी अपहृत छात्रा ऑटो से कूदने से कोमा में पहुंची

46
Tour And Travels

जयपुर.

राजधानी जयपुर में IAS की तैयारी करने पहुंची एक छात्रा अब अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है। बीते महीने 31 जुलाई को छात्रा जयपुर में जिस ऑटो से सफर कर रही थी, उसके चालक ने जबरन उसका अपहरण कर ले जाने की कोशिश की। छात्रा चलते ऑटो से कूछकर ऑटो चालक के चंगुल में आने से बच तो गई, लेकिन नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई और अब बीते 10 दिनों से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

करीब 200 सीसीटीवी फुटेज और 600 से ज्यादा ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जयपुर में छात्रा को अगवा करने की कोशिश करने वाले ऑटो चालक विक्रम धोबी को गिरफ्तार कर लिया। सांगानेर सदर थाना अधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपने ऑटो का हुलिया भी बदल दिया था, लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को आरोपी विक्रम धोबी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी विक्रम धोबी से पूछताछ की जा रही है। मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई होगी।