Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सेमरा के शासकीय नवीन उ.मा. विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री व विधायक विश्वास कैलाश सारंग

33
Tour And Travels

भोपाल
 सागर के शाहपुर में हुई हृदयविदारक घटना के बाद शासन, प्रशासन जर्जर स्कूल भवनों को लेकर सक्रिय हो गया है। इसी के तहत सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा के सेमरा में स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में निर्माण कार्य में अनियमितता मिलने पर पीआईयू के कार्यपालन यंत्री से नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने नरेला विधानसभा के सभी शासकीय विद्यालयों के पुराने भवनों के उन्नयन के लिये मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और कक्षा में शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम का भी अवलोकन किया।

कार्यपालन यंत्री को फोन कर जताई नाराजगी
मंत्री ने सेमरा शासकीय विद्यालय प्रांगण में विगत दिनों अतिवर्षा के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर संपूर्ण भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त शाला प्रांगण में पीआईयू डिवीजन क्रमांक एक द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही। यह देखकर मंत्री विश्वास सारंग बिफर उठे और उन्होंने वहीं से कार्यपालन यंत्री दीपक असाटी को मोबाइल पर कॉल कर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्माण कार्य को निश्चित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने विद्यालय के भवन, क्लासरूम, लैब आदि में उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।