Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ग्राम टपरियन में खरगापुर विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने 10 लाख रुपए के निर्माण कार्य की घोषणा की

68
Tour And Travels

ग्राम टपरियन में खरगापुर विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने 10 लाख रुपए के निर्माण कार्य की  घोषणा की

टीकमगढ़
 आज खरगापुर विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने ग्राम पंचायत वैसा खास के राहुल ग्राम टपरियन आदिवासी के परिवारों से मिलकर राहुल ग्राम टपरियन के विकास को  किए जाने हेतु स्वर्गीय हल्कीबाई आदिवासी के घर में  राहुल गांधी  ने रात्रि विश्रामकिया था उनके पुत्र हरिबल्लम आदिवासी का वह खंडरमकान बनाए जाने हेतु अपने निजी पैसों से निर्माण हेतु 1 लाख रूपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की एवम उसी घर के पास भुवन बाई आदिवासी के घर के पास जिस जमीन में राहुल गांधी ने भोजन किया था वहा पर दो चबूतरे 2 लाख रूपये की राशि से निर्माण किए जाने की घोषणा की एवम उक्त चबूतरे विधायक विकास निधि से निर्माण किए जाएंगे तथा  स्वर्गीय हल्की बाई आदिवासी के घर के पास समूचे आदिवासी मोहल्ले के सार्वजनिक उपयोग के लिए ₹500000 लाख रुपए की  लागत से  सामुदायिक भवन विधायक विकास निधि से किया जाएगा साथ ही हरिवल्लभ अहिरवार सेवा निर्मित शिक्षक के घर से मुहल्ले के आखरी छोर तक नाली निर्माण विधायक विकास निधि ₹3 लाख रूपये से निर्माण किया जाएगा एवम खरगापुर विधायक  चंदा सुरेंद्र सिंह गौर द्वारा भुवन बाई  आदिवासी   एवं 90 वर्षीय महिला फुंदारी अहिरवार का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया जिससे आदिवासी समाज की महिलाओं में भारी प्रसन्नता देखने को मिली इस मौके पर पास की लगी हुई ग्राम पंचायत राजनगर के ग्राम बनपुरा की अनुसूचित जाति बस्ती में 5 लाख रूपये के लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा की तथा ग्राम पंचायत देवी नगर के ग्राम वैसा उगड़ में अनुसूचित जाति बस्ती में भी 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा इस मौके पर वैसा खास सरपंच सोनू तिवारी , देवीनगर सरपंच रामचरण अहिरवार ,राजनगर सरपंच रामदास कुशवाहा , लखन राजपूत ,खुमान रजक , नन्हे भैया रैकवार , माधव कुशवाहा , मुन्ना आदिवासी , द्वारका सोनकिया , जगदीश तिवारी,राकेश  तिवारी , बृजेंद्र तिवारी , एवं भारी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे !