Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-रायपुर में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश

42
Tour And Travels

रायपुर.

छत्तीससगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। आसमान में चारों ओर जमकर बादल छाये हुए हैं। हल्की-हल्की ठंडी हवायें चल रही हैं। रातभर सावन की झड़ी लगी रही और सुबह में झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान स्कूली बच्चे रेनकोट पहनकर और छाता लेकर स्कूल जाते हुए दिखे। रायपुर में करीब 13 दिनों से यही हालत है। रात और दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन-चार दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात पड़ने और कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 02 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1435.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 258.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

अन्य जिलों में बारिश की स्थिति
एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।