Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आजम को मिली राहत, डूंगरपुर प्रकरण के एक और मामले में हुए बरी

55
Tour And Travels

रामपुर

 सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। डूंगरपुर बस्ती से जुड़े एक मामले में आजम खान को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को अंतिम बहस हुई थी। सपा नेता पर डूंगरपुर बस्ती उजाड़ने का आरोप था। आजम खान अब तक इस मामले में 4 मुकदमों में बरी हो चुके हैं, जबकि 2 में उन्हें सजा हो चुकी है। बता दें कि आजम खान पर इस मामले में 12 मुकदमे दर्ज हैं। आजम खान के साथ इस मामले में 6 आरोपियों को कोर्ट ने बरी किया है।

सपा सरकार में 2016 में डूंगरपुर का मामला हुआ था। उस समय आजम खान कैबिनेट मंत्री थी। पीड़ित पक्ष की वकील सीमा राणा ने कहा कि अभी हम लोगों को फैसले की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे दोषमुक्त हुए हैं। उसके बाद ही हम आगे अपील करेंगे।

डूंगरपुर मामला क्या था

2016 में सपा सरकार में रामपुर की पुलिस लाइन के पास स्थित डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी बनाई गई थी। यहां कॉलोनी बनने से पहले कुछ लोगों के घर बने हुए थे। जिनको अवैध घोषित करके बुलडोजर से 2016 में गिरा दिया गया था। आरोप है कि इस दौरान दारोगा ने फायरिंग भी की थी। इसके अलावा मारपीट भी गई थी। लूटपाट के भी आरोप लगाए गए थे। 2017 में भाजपा सरकार आई, तो 2019 में थाना गंज में मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ितों ने अलग-अलग 12 मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोप था कि ये सब तत्कालीन सपा सरकार में आजम खान के इशारे पर हुआ। घर गिराया गया और घर में लूटपाट की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आजम खान को भी आरोपी बनाया था। आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।