Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-मुजफ्फरपुर के किराना दुकान में आग लगने पर लोगों ने कूदकर बचाई जान

39
Tour And Travels

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक शार्ट सर्किट के कारण एक बड़े किराना दुकान में भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने देखते ही देखते पूरे बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। गनीमत यह रही की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और दुकान के ऊपर घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाल दिया, नहीं तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था।

यह घटना अहले सुबह ढाई बजे की बताई गई है जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान में नीचे के किराना और हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। आग धीरे धीरे तेजी से फैलने लगी और और फिर ऊपरी तल्ले पर जा पहुंची। जिसके बाद दुकान में लाल मिर्च जली, जिसके बाद ऊपरी तल्ले पर घर में सो रहे लोग की नींद टूटी। नीचे उतरने का रास्ता नहीं होने के कारण लोग ने बगल के घर पर कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान में आग तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्नि शमन की तीन वाहन ने चार घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।