Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

देश में पहली बार होगा स्पीकर पद के लिए चुनाव, विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ से के सुरेश और एनडीए से ओम बिड़ला का होगा मुकाबला

97
Tour And Travels

नई  दिल्ली, 25जून। अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. आज सत्र का दूसरा दिन है. बुधवार यानी तीसरे दिन सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है. देश में पहली बार इस पद के लिए वोटिंग होगी क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष में बात नहीं बन पाई. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने कांग्रेस सांसद के सुरेश और NDA ने ओम बिड़ला को मैदान में उतारा है.

इंडिया ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद पीयूष गोयल कहते हैं ने कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय करें, फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं. एक अच्छी परंपरा होती अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो, अध्यक्ष किसी दल या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है, उसी प्रकार उपाध्यक्ष भी किसी दल या समूह का नहीं होता, इसलिए सहमति होनी चाहिए सदन की ऐसी शर्तें कि कोई विशेष व्यक्ति या किसी विशेष दल से ही उपाध्यक्ष होना चाहिए, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठती.

राहुल गांधी ने रखी थी ये मांग
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (25 जून) को कहा कि विपक्ष का INDIA गुट बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव का समर्थन करेगा, अगर वे उपाध्यक्ष का पद INDIA गुट को देते हैं. राहुल गांधी ने बताया कि रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनाने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने कहा, सिंह ने अभी तक उपसभापति पद के लिए विपक्ष की मांग का जवाब नहीं दिया है.

विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ सरकार के लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार पर आम सहमति तक पहुंचने में विफल रहने के कारण, निचले सदन में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. यह घटनाक्रम उस दिन हुआ है जब पार्टियों को आज दोपहर 12 बजे तक प्रोटेम स्पीकर के पास अपने उम्मीदवारों के लिए नोटिस जमा करना है. स्पीकर का चुनाव 26 जून को सुबह 11 बजे होना है.