Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी पर सार्वजनिक धन के गलत उपयोग का आरोप

144
Tour And Travels

आंध्र प्रदेश – आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने पूर्व CM और YSRCP प्रेसिडेंट जगन मोहन रेड्डी पर सार्वजनिक धन के गलत उपयोग का आरोप लगाया है।

TDP विधायक जी श्रीनिवास राव ने NDA डेलिगेशन और पत्रकारों के साथ रिजॉर्ट का दौरा किया था। इसके बाद पार्टी ने 16 जून को X पर पोस्ट शेयर करके दावा किया कि इस ​​​​​​रिजॉर्ट के इंटीरियर डिजाइन में 33 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

TDP का कहना है कि जगन ने विशाखापट्टनम में समुद्र के किनारे रुशिकोंडा पहाड़ी पर अपने लिए लग्जरी सी-फेसिंग रिजॉर्ट बनवाया है। इसमें जनता का 500 करोड़ रुपए खर्च किया है।

आरोप है कि रिजॉर्ट में 15 लाख रुपए की कीमत वाले 200 झूमर लगाए गए हैं। महंगी कलरफुल लाइट्स लगाई गई हैं। बाथरूम से लेकर पूरे रिजॉर्ट में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम है।

हालांकि, YSRCP ने TDP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह बिल्डिंग सरकार की है। इसे जगन मोहन की निजी संपत्ति बताना घृणास्पद है। इस रिजॉर्ट को टूरिज्म प्रोजेक्टर के तौर पर आंध्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने बनाया है। इसके लिए केंद्र सरकार से मई 2021 में कोस्टल रेगुलेटरी जोन की मंजूरी ली गई थी।

TDP के दावे पर पूर्व मंत्री बोले- ये हवेली रेड्डी की नहीं YSRCP नेता और पूर्व उद्योग मंत्री जी. अमरनाथ ने आरोप लगाया कि TDP रिजॉर्ट को ऐसे पेश कर रही है जैसे ये हवेली रेड्डी की है। उन्होंने आगे कहा कि यह संपत्ति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी के लिए थी, क्योंकि वाइजैग राजधानी बनने जा रहा था। यह CM का कैंप कार्यालय नहीं था।

उन्होंने यह भी कहा कि TDP सत्ता में है। राष्ट्रपति, राज्यपाल या अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए रिजॉर्ट का यूज कैसे किया जाए। इस पर विचार करने के जगह TDP रिजॉर्ट को ऐसे पेश कर रही है जैसे ये जगन का घर हो। ये ठीक नहीं है। अमरनाथ ने कहा कि यह बिल्डिंग सरकार की हैं, रेड्डी या YSRCP की नहीं।