नई दिल्ली, 12 जून। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सेना ने डोडा और कठुआ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गांव में सुरक्षा घेरा तोड़ने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव पर आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया। कश्मीर में पिछले 3 दिन में आतंकियों ने तीसरा हमला किया है. जम्मू-कश्मीर के डोडा में कल देर रात आतंकवादियों ने सेना की चौकी पर अटैक किया. तीन दिन पहले आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था, जो खाई में गिर गई थी, इस आंतकवादी हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई थी, पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है.