Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली- NCR में दो दिन चलेगी आंधी, UP में अगले पांच दिन होगी बारिश- जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

112
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31मई। देशभर में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। राष्‍ट्रीय राजधानी और एनसीआर में भी अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी बीच दिल्ली और एनसीआर वालों के लिए राहत भरी खबर है। आईएमडी के अनुसार, आज (शुक्रवार) और कल (शनि‍वार) को आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा दो जून को बारिश होने की भी संभावना है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार में राजधानी पटना समेत जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30-40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं भी चलेंगी। वहीं, उत्‍तर प्रदेश में आज से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा सक्रिय हो चुकी है, जिसके चलते तापमान में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार के अनुसार, यूपी में शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक बार‍िश का मौसम बना रहेगा। इस बीच कहींं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बीच में एक-दो दिन नहीं भी होने की संभावना है।