Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कुपवाड़ा में पुलिस स्टेशन में सेना और पुलिस के बीच मारपीट, 3 लेफ्टिनेंट कर्नलों समेत 16 पर FIR दर्ज

60
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31मई। यहां पुलिस स्टेशन में सेना और पुलिस के बीच मारपीट के मामले में 3 लेफ्टिनेंट कर्नलों समेत 16 लोगों पर जान से मारने की कोशिश यानी अटेम्प्ट टु मर्डर की FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोप में दर्ज की गई है। घटना मंगलवार 28 मई की रात को हुई थी। कुपवाड़ा पुलिस का दावा है कि वर्दी में सेना के अधिकारी और अन्‍य जवान अपनी वर्दी में थाने में घुसे थे। टेरिटोरियल आर्मी के जवान से पूछताछ से नाराज आर्मी के ये अधिकारी अंदर आकर मारपीट करने लगे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस की तरफ से जारी किया गया। एक डीएसपी स्‍तर के अधिकारी को इस पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। उधर, सेना के प्रवक्‍ता ने इस घटना को बेहद मामूली करार दिया। उन्‍होंने कहा कि सेना के द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटे जाने की खबर भ्रमक है।