Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्री जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया विशाल रोड शो

जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर तानाशाह सरकार को बदले- अरविंद केजरीवाल

84
Tour And Travels

युवा ही देश की दिशा – दशा तय करता है- जयप्रकाश अग्रवाल .

नई दिल्ली । चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता श्री जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे सभी वर्ग के लोगों के जबरदस्त समर्थन से चुनाव में उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। श्री जयप्रकाश अग्रवाल की जीत सुनिश्चित करने और जीत का मार्जिन बढ़ाने के मकसद से दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को श्री अग्रवाल के समर्थन में रोड शो कर प्रचार किया और जनता से तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया।
श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवाय जुमलेबाजी और नाटक बाजी के अलावा कुछ नहीं किया मोदी के नाम पर वोट मांग जीतने वाले दिल्ली के बीजेपी सांसद अपने-अपनी निर्वाचन क्षेत्र से गायब रहे। उन्होंने संसद में दिल्ली के विकास और यहां के लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कभी आवाज नहीं उठाई इतना ही नहीं मोदी सरकार ने हमें दिल्ली के विकास और जनता के लिए लाई गई योजनाओं को लागू करने में कई अड़ंगे लगाए। श्री केजरीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है बदलाव का। और तानाशाह सरकार को बदलने का। यह तभी संभव है जब लोग अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट दें और इंडिया गठबंधन को मजबूत करें।

श्री अरविंद केजरीवाल एवं जयप्रकाश अग्रवाल का रोड शो आज शाम को सिगरेट वाला बाग लाल बाग मॉडल टाउन से शुरू हुआ जो मॉडल टाऊन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों संगम पार्क आजादपुर मेट्रो स्टेशन जहांगीरपुरी के विभिन्न ब्लॉकों से गुजरा।रोड शो में हजारों लोग शामिल थे इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

रोड शो में भारी संख्या में शामिल युवाओं और समर्थकों को सम्बोधित करते हुए श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि ” देश के नागरिक विशेष कर युवा सही – गलत, जुमलेबाजी, राजनीति, बेरोजगारी ,महंगाई के साथ-साथ अपने अधिकारों को भली भांति समझता है और वह जान गया है कि देश की तरक्की और विकास के लिए जुमलेबाजी और नाटक बाजी अब नहीं चलेगी।
श्री अरविंद केजरीवाल और श्री जयप्रकाश अग्रवाल का रोड शो बेहद सफल रहा, जहां से भी यह काफिला गुजरा लोगों ने अपने घरों से बाजारों से फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इससे पूर्व श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने आज सुबह आजादपुर क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क किया और चुनाव में वोट देने की अपील की। शाम को पीरागढ़ी रिलीफ कैंप व अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती में जयप्रकाश अग्रवाल ने लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।