Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुसलमान, मस्जिद, मुगल, मंगलसूत्र.. पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द- लालू यादव

131
Tour And Travels

नई दिल्ली, 04मई। देशभर में लोगों के बीच चुनावों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां बढ़-चढ़कर अपने चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. देश में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं जिसमें की दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसी बीच सभी चुनावी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर निशाना साधने में लगी हुई हैं. शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के ऊपर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द क्या हैं.

लालू प्रसाद यादव ने ‘X’ पर लिखा, ‘प्रणाम देशवासियों! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे शब्द हैं. इन शब्दों में शामिल हैं पाकिस्तान, श्मशान कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल मंगलसूत्र गाय-भैंस. इसके आगे उन्होंने लिखा कि ऊपर दी गई नामों की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव ने बताया कि नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दों पर बात करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूल गए हैं.

लोकसभा चुनावों की गर्मागर्मी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी कई बार पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं. कभी वो प्रधानमंत्री के सामने अपने सवालों की लंबी लिस्ट रख देते हैं तो कभी पीएम मोदी के भाषणों के ऊपर हमला करते नजर आते हैं.