Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुलिस अधिकारी ने महिला के हाथ मरोड़े, मोबाइल छीना

93
Tour And Travels

संदीप शर्मा ,

 

महिला से बदलूकी,गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

महिला ने मौर्या एनक्लेव थाने से लगाई इंसाफ़ की गुहार

उत्तर पश्चिमी जिला के मौर्या एनक्लेव थाना क्षेत्र की घटना

स्टोरी- ‘शांति सेवा न्याय’ के सिद्धांत को अपना कर चलने वाली दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी बेहद अशांत दिखते हैं। कॉल पर जाते हैं तो महिला का मोबाइल छीनने लगते हैं, हाथ पकड़ कर मरोड़ने की कोशिश करते हैं और गालियाँ भी दे देते हैं। ये सब वारदात कैमरे में कैद हो जाती है। लेकिन अधिकारी महोदय को कोई फर्क ही नहीं पड़ता। क्योंकि ये तो फर्ज निभाने गए थे- महिला से बदसलूकी का।
मामला नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अन्तर्गत आने वाले मौर्या एनक्लेव थाने के पितमपुरा का। थाने में तैनात ASI विजय सिंह शायद किसी शिकायत पर पितमपुरा के S-4 में पहुँचे थे। वीडियो में साफ़ दिखता है कि एक महिला इनसे बात करने पहुँचती है। उसके हाथ में मोबाइल होता है। कुछ बातचीत होती है। अचानक ASI विजय सिंह महिला के हाथ से मोबाइल झपटने की कोशिश करते हैं। महिला दूर हटती है लेकिन ये फिर झपटते हैं। उसके बाद हाथ पकड़ लेते हैं। हाथ मरोड़ने की कोशिश। महिला और ASI विजय सिंह में कहा सुनी हो रही है। ASI गालियाँ बोल रहे हैं। (ऑडियो में सुनाई दे रहा है)

– दरअसल यहाँ मामला निर्माण या मकान के रेनोवेशन से जुड़ा हुआ है। पड़ोसियों में किसी बात को ले कर विवाद है। ऐसे में ये मामला पहले भी थाने और कोर्ट तक भी पहुँच चुका है। गुरुवार को यहाँ फिर पुलिस पहुँची और जैसा कि वीडियो में दिख रहा है कि बिना किसी आत्मरक्षा की वजह के दिल्ली पुलिस के पुरुष अधिकारी एक महिला पर टूट पड़े। अब महिला ने मौर्या एनक्लेव थाने में ही ASI विजय की शिकायत लगा कर कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में देखना होगा कि थाने की पुलिस क्या सबूत सामने होने के बावजूद अपने ही अधिकारी पर कार्रवाई करती है या मामला कागज़ों तक ही रह जाता है।
वीडियो के स्पष्ट दिख रहा है कि महिला ने किसी सरकारी अफसर के काम में व्यवधान करने जैसा कोई कृत्य नहीं किया है। और न ही ASI विजय पर कोई जानलेवा हमला ही हुआ है कि उसने कुछ आत्मरक्षा में किया हो।