नई दिल्ली, 1मई। डीआरडीओ ने आज ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह फ्लाइट टेस्टिड सफलतापूर्वक करीब 0830 घंटे का था. SMART नेक्सेट जेनरेशन मिसाइल बेस्ड लाइट वेट torpedo डिलीवरी सिस्टम है. इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने (DRDO) डिजाइन और डेवलप किया है. इससे भारतीय नौसेना की anti-submarine warfare capability बढ़ेगी. यह हल्के टारपीडो की सीमा को बढ़ाने के लिए टेस्ट की गई है. इससे नौसेना की ताकत बढ़ेगी. भारत समंदर में मजबूत होगा.