Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर हुए रवाना

126
Tour And Travels

नई दिल्ली, 22अप्रैल। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सशक्त रक्षा संबंधों को और भी सुदृढ़ करना है, जिनमें पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण रूप से काफी तेजी आई है।

जनरल अनिल चौहान का इस यात्रा के दौरान फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य एवं नागरिक नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है, जिसमें उनके समकक्ष फ्रांसीसी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीईएमए), जनरल थियरी बर्कहार्ड, निदेशक आईएचईडीएन (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हायर डिफेंस स्टडीज) और आयुध महानिदेशक शामिल हैं।

जनरल अनिल चौहान फ्रांसीसी अंतरिक्ष कमान तथा लैंड फोर्सज कमांड का दौरा करेंगे। इसके अलावा वे इकोल मिलिटेयर (मिलिट्री स्कूल) में सेना और संयुक्त स्टाफ कोर्स के सैन्य छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे। श्री अनिल चौहान का फ्रांस में सफ्रान ग्रुप, नेवल ग्रुप और डसॉल्ट एविएशन सहित कुछ अन्य प्रतिष्ठित रक्षा उद्योग इकाईयों का दौरा करने तथा बातचीत करने का कार्यक्रम है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान प्रथम विश्व युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए न्यू वे-चैपल मेमोरियल और विलर्स-गुइसेलेन में भारतीय स्मारक का दौरा करेंगे।