Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा; लगाए गंभीर आरोप

107
Tour And Travels

नई दिल्ली,20अप्रैल। झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। उन्होंने धनबाद संसदीय लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अनुपमा सिंह को टिकट मिलने का विरोध जताया है। साथ ही कहा है कि जनता कांग्रेस प्रत्याशी को जवाब देगी।

ललन चौबे ने आरोप लगाया कि विधायक अनूप सिंह कोयले का अवैध धंधा चलाने की आरोपी हैं। कांग्रेस ने ऐसी घरेलू महिला को टिकट दे दिया जिन्होंने कभी घर की चौखट नहीं लांघी। कांग्रेस ने जानबूझकर भाजपा को लाभ पहुंचाने को अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

यह समर्पित कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। ललन चौबे ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से 11 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।

बता दें, ललन चौबे कांग्रेस के कद्दावर कार्यकारिणी सदस्य और मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता है। चौबे ने कांग्रेस पार्टी को नीचे से ऊपर तक के नेताओं को करोड़ों रुपए देकर टिकट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के कोयले से प्रतिदिन करोड़ों रुपए की कमाई को लेकर भी सवाल उठाए हैं।