Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बसपा ने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बदला अपना कैंडिडेट, जानें किसे मिला टिकिट ?

115
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। 18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो गया है. पहले फेज में उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर वोट डाले गए. इसके अलावा यूपी की 8, बिहार की 4, राजस्थान की 12 और मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. पहले फेज की वोटिंग संपन्न हो जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. इसी के साथ पार्टी ने फिरोजाबाद और वाराणसी सीट पर प्रत्याशी बदलने का ऐलान किया है.

जानें किसे कहां से टिकट दिए?
बसपा की सूची के अनुसार, एमएलसी भीमराव अंबेडकर को हरदोई से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, संत कबीर नगर से मो. आलम, फतेहपुर से मनीष सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, सीतापुर से महेंद्र यादव, महाराजगंज से मौसमें आलम, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, वाराणसी से उम्मीदवार बदलकर नेयाज अली को टिकट दिया गया है. इसके अलावा मछली शहर से कृपा शंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

PM मोदी के खिलाफ बदला अपना उम्मीदवार
इस लिस्ट के साथ ही बसपा ने वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी भी बदल दिया है. पार्टी ने अतहर जमाल लारी की जगह अब सैयद नियाज अली (मंजू भाई) को वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिरोजाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बदला है, यहां से उन्होंने चौधरी बसीर को कैंडिडेट बनाया है.