Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ईरान-इजरायल में छिड़ने वाली है जंग? विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- ‘इन देशों की यात्रा न करें’

400
Tour And Travels

नई दिल्ली, 13अप्रैल। सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ईरान (Iran) या इजरायल (Israel) की यात्रा नहीं करने को कहा. ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और ऐसी आशंका जताई गई है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है.

विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में ईरान और इजरायल में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सतर्कता बरतें और अपनी गतिविधियां कम से कम रखें. उसने कहा, ‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान या इजरायल की यात्रा नहीं करें.’

‘भारतीय दूतावासों से संपर्क करें’
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इजरायल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं.’ यह जानकारी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर शेयर की है.

सरकार की यह सलाह 11 दिन पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है. ​ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और ऐसी आशंका जताई गई है कि तेहरान जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है.

दोनों देशों में मौजूद इतने भारतीय
इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से अधिकांश देखभालकर्ता और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में पेशेवर हैं. ईरान छोटे व्यापारियों और शिक्षाविदों सहित लगभग 4,000 भारतीय नागरिकों का घर है.