Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय तटरक्षक बल ने एक संयुक्त अभियान में पोरबंदर के पास अरब सागर से पाकिस्तानी नौका को पकड़ा

155
Tour And Travels

नई दिल्ली, 13 मार्च। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर 11 और 12 मार्च 2024 की मध्यरात्रि के दौरान एक संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है और इस नौका पर सवार 06 लोगों को हिरासत में लिया है। भारतीय तटरक्षक के जहाजों और डोर्नियर विमान के समुद्री-हवाई संयुक्त अभियान चलाकर पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में इस नौका को हिरासत में लिया था। इस समन्वित कार्रवाई में भारतीय तटरक्षक, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते के बीच बेहतरीन संयुक्त प्रयासों का प्रदर्शन किया गया।

भारतीय तटरक्षक ने एजेंसियों से प्राप्त हुई विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर 11 मार्च, 2024 सोमवार को रणनीतिक रूप से अपने जहाजों को अरब सागर में तैनात किया। भारतीय तटरक्षक ने अपने डोर्नियर विमान को संभावित क्षेत्रों में संदिग्ध नौकाओं एवं जहाजों की बारीकी से जांच करने तथा उनका पता लगाने का काम भी सौंपा। भारतीय तट रक्षक ने इस क्षेत्र में गहन खोज की और फिर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीमों के साथ जल क्षेत्र में पहुंच कर उस नाव की पहचान की, जो रात के अंधेरे में संदिग्ध रूप से घूम रही थी। भारतीय तट रक्षक बल के जहाजों द्वारा चुनौती दिए जाने पर इस नौका ने भागने के लिए पैंतरेबाजी करनी शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के जहाजों द्वारा चतुराई से इसका पीछा किया गया और नौका को रुकने के लिए मजबूर किया गया। बोर्डिंग टीम प्रारंभिक जांच और आगे की कार्रवाई के लिए तुरंत उस पर चढ़ गई।

जांच के बाद इसकी शिनाख्त से इसे नाव पर सवार छह चालक दल वाली एक पाकिस्तानी नौका के रूप में पाया गया। संयुक्त बोर्डिंग टीम द्वारा ली गई तलाशी और नाव को खंगालने से लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 80 किलोग्राम मादक पदार्थ का पता चला।

इस नौका को तत्काल चालक दल सहित पकड़ लिया गया और आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया गया है। पिछले तीन वर्षों में गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से भारतीय तटरक्षक द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है। इस दौरान 3135 करोड़ रुपये मूल्य के 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा जब्त की गई है।