Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पगड़ी पहने पुलिस अधिकारी जसप्रीत को BJP नेताओं ने कहा ‘खालिस्तानी’,दोनों पक्षों के बीच बढ़ी बहस

92
Tour And Travels

नई दिल्ली,21फरवरी। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का संदेशखाली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. यहां हुई हिंसा और महिलाओं से रेप की घटनाओं के बाद स्‍थ‍ित‍ि और बिगड़ती जा रही है. मामले के ख‍िलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सड़कों पर उतरी हुई है. आज बीजेपी के कई व‍िधायक संदेशखाली में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे, कि उनको आईपीएस अधिकारी जसप्रीत स‍िंह ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान, BJP विधायकों और पुल‍िस अध‍िकार‍ी के बीच बहस हुई. पार्टी व‍िधायकों ने कथ‍ित तौर पर जसप्रीत को ‘खालिस्‍तानी’ कहा, ज‍िसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई

बीजेपी नेताओं से क्या बोले बंगाल के IPS?
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आईपीसी अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा- क‍ि आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहन रखी है. क्‍या यह आपकी ह‍िम्‍मत है? अगर कोई पुलिसकर्मी पगड़ी पहनकर ड्यूटी करता है तो वह खालिस्तानी हो जाता है? क्या यह आपका स्तर है? आईपीसी अधिकारी सिंह को पश्‍च‍िम बंगाल के व‍िपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी समेत अन्‍य बीजेपी विधायकों से यह सब कहते हुआ सुना.

कांग्रेस ने सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया वीड‍ियो
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर वीडियो को शेयर किया. पार्टी ने ल‍िखा, “आप मुझे ख़ालिस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है. IPS ऑफिसर जसप्रीत सिंह ने ये बात कही, बीजेपी के लोगों की गिरी हुई हरकत देखिए. दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को…इसलिए ख‍ालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी. ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है.”

क्या है संदेशखाली मामला?
बता दें इस साल जनवरी में ईडी की टीम तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी की थी. यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के राशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी. इस दौरान, शाहजहां के समर्थकों ने ED अधिकारियों को उनके घर में एंट्री करने से रोका…साथ ही टीम के सदस्यों से मारपीट की गई. इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं, और आरोप लगाया कि शाहजहां और उनसे जुड़े लोगों ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा किया है. साथ ही उनका यौन उत्पीड़न भी किया जा रहा था.