Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुण्य नगरी में नहीं है सुरक्षित गौ माता, वहीं दूसरी तरफ बेजुबान जानवर गौशाला न पहुंचकर पहुंच रहे मौत के घाट

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाखों लाख रुपए खर्च कर गौशालाओं का निर्माण कराया,जिसमें बेजुबान जानवरों की देखभाल व हो सके परवरिश

169
Tour And Travels

सर्वेश पांडे अयोध्या,

अयोध्या :- यह मामला जनपद के कोतवाली बीकापुर व थाना हैदरगंज की सीमा पर स्थित विशुही नदी स्थित माझा सोनोरा तथा कूरेभारी का है।

जहां पर नदी के दोनों पटरियों पर बड़े पैमाने पर जानवरों के कंकाल व गले में बांधी जाने वाली रस्सी मौजूद जिसे देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं।

किस प्रकार बेजुबान जानवरों की की जा रही निर्मम हत्या जिससे स्थानीय लोगों में भारी जनाक्रोश।

वहीं क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह कोतवाल लालचंद सरोज मय फोर्स के साथ जांच में जुटे।

जहां पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत प्रधान अनिल राजपूत भाजपा नेता आनंद पांडे प्रिंस गौ रक्षक दल सहित भारी तादात में ग्रामीण जूटे।

वही कल्लू तिवारी गौ रक्षक प्रांतीय अध्यक्ष गोबन्शो के गले में बंधी जाने वाली रस्सी को बखूबी वीडियो के माध्यम से भी दिख रहे।

वहीं से एक और बुरी खबर जिसका विरोध करने पर एक पुलिस कर्मी ने जड़ा थप्पड़ जिसका भी हो रहा विरोध

वहीं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में पड़े जानवरों के कंकाल को जेसीबी द्वारा दफनाया गया

अब देखने की बात है कि ऐसे दरिंदों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी
ब्यूरो रिपोर्ट