Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एमएलसी के लिए निर्विरोध चुने गए दारा सिंह, डिप्टी सीएम की मौजूदगी में लिया प्रमाण पत्र

68
Tour And Travels

लखनऊ, 24 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दारा सिंह चौहान मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक्स स्टेट पर कर एक पोस्ट की इसकी जानकारी दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और मंत्री दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन पदाधिकारी बृजभूषण दुबे ने दारा सिंह चौहान को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

एमएलसी रहे डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट के लिए दारा सिंह चौहान ने 18 जनवरी को नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के साथ ही दारा सिंह का उच्च सदन पहुंचना तय हो गया था। उपचुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सहित बसपा व कांग्रेस किसी ने भी प्रत्याशी नहीं उतारा था।

बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ओंकारनाथ चौरसिया ने जरूर नामांकन दाखिल किया था लेकिन प्रस्तावक न होने के कारण उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था। बता दें कि दारा सिंह चौहान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। सपा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद घोसी उपचुनाव में वह चुनाव हार गए थे। अब भाजपा ने अब उन्हें विधान परिषद से भेजा है। दारा सिंह का कार्यकाल जनवरी 2027 तक होगा।