Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, सरकार ने किया ऐलान

36
Tour And Travels

लखनऊ,19 जनवरी। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला विराजेंगे. इन सबके बीच केंद्र सरकार की तरफ से 22 जनवरी को देश भर में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है. कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को पूरे देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की जाती है.

कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों विभागों को जारी आदेश में कहा, ‘अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.’ इसमें कहा गया, ‘इसे लेकर देशभर में जनता की काफी मांग थी. 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है.’

मालूम हो कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए कई राज्यों में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान पहले ही किया जा चुकी है. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है.