Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 से 17 जनवरी तक मेघालय और असम का दौरा करेंगी

58
Tour And Travels

नई दिल्ली,15 जनवरी। राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु 15 से 17 जनवरी, 2024 तक मेघालय और असम के दौरेपर रहेंगी।

राष्ट्रपति कल 15 जनवरी को तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में मेघालय खेलों का उद्घाटन करेंगी।

राष्ट्रपति 16 जनवरी कोतुरा के बाल्जेक हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करेंगी औरवर्चुअल तरीके से  तुरा में नए एकीकृत प्रशासन परिसर की आधारशिला रखेंगी। उसी दिन, वह मावफलांग में एक सभा को संबोधित करेंगी औरवर्चुअल तरीके से उन्नत रोंगजेंग मांगसांग एडोकग्रे रोड और मैरांग रानीगोडाउन अजरा रोड का उद्घाटन करेंगी।इसके साथ ही राष्ट्रपति शिलांग पीक रोपवे और कोंगथोंग, मावलिंगोट और कुडेनग्रिम गांवों में पर्यटक आवासों की आधारशिला रखेंगी। शाम को, राष्ट्रपति शिलांग के राजभवन में मेघालय सरकार की ओर से उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु17 जनवरी कोअसम के तारालांगसो, दीफू में कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी।