पीएम के स्वागत में पहुंचे बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी, बोले- न्योता मिला तो प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे
नई दिल्ली, 30दिसंबर। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इससे पहले प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया. पीएम के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग जुटे. इनमें एक इकबाल अंसारी भी थे, जो बाबरी मस्जिद-राम मंदिर केस में एक पक्षकार थे. वह भी प्रधानमंत्री पर फूल बरसाते नजर आए. इनके अलावा मुस्लिम समुदाय के और भी कई लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में पहुंचे और फूल बरसाते नजर आए.
इकबाल अंसारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह सभी के लिए हैं. उनकी अगुवाई में अयोध्या में खूब विकास हुआ है. अयोध्या में छोटा रेलवे स्टेशन था जिसका अब पुनर्निर्माण कराया गया है. इकबाल ने बताया कि अयोध्या में पहले एयरपोर्ट नहीं था लेकिन अब बन गया है. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के सवाल पर इकबाल अंसारी ने कहा कि वह बिल्कुल प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहेंगे. न्योता दिया जा रहा है अगर “मुझे भी न्योता मिलेगा तो मैं भी जाऊंगा.”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पहले ही प्रधानमंत्री के स्वागत में फूल बरसाने का निर्णय लिया था, उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं और अयोध्या आ रहे हैं यह लाजिम है कि हम उनका स्वागत करें. उन्होंने कहा कि जो अयोध्या में होता है वैसा ही पूरे देश में करना चाहिए. सभी लोग एक साथ रहते हैं और पूजा पाठ में भी शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद अयोध्या में हैं और यह अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अयोध्या की खूबसूरती उनकी वजह से ही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. सबसे पहले उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्यावासियों को समर्पित किया. इससे पहले पीएम ने लंबा रोड शो किया, जहां पूरे रास्ते पीएम के स्वागत में उनके समर्थक खड़े रहे और उनपर फूल बरसाए. पीएम ने इसके बाद महर्षि वाल्मीकी के नाम पर रखे गए नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को खास डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. एयरपोर्ट की दीवारों पर भगवान राम से जुड़ी तमाम कलाएं दर्शाई गई हैं.