Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा के सोनीपत में पीएम विश्वकर्मा योजना-जागरूकता अभियान

161
Tour And Travels

भारत सरकार (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) के एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, करनाल द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जी वी एम गर्ल्स कॉलेज, मुरथल रोड, सोनीपत में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल बडोली, विधायक, राई विधानसभा क्षेत्र, जिला सोनीपत उपस्थित रहे|

image0012DG6 Hindi News Website

सर्वप्रथम श्री संजीव चावला,  निदेशक, एमएसएमई डीएफओ, करनाल ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में एक वीडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा इससे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया और कारीगरों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं ऑन बॉर्डिंग ऑफ (ग्राम प्रधान/शहरी स्थानीय निकाय) प्रक्रिया के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हाथ से कार्य करने वाले परंपरागत दस्तकारों के संपूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी प्रदान करना है तथा यह भी कहा कि इस योजना के तीन स्तम्भ है: सम्मान, सामर्थ्य और समृधि।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल बडोली, विधायक, राई विधानसभा क्षेत्र, जिला सोनीपत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी कारीगर इस योजना में पंजीकरण करवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं|

एमएसएमई मंत्रालय की तरफ से डॉ. इशिता गांगुली त्रिपाठी, एडिशनल डेवलपमेंट कमिश्नर ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि यह योजना 17 सितंबर 2023 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लॉन्च की गई थी  तथा इस योजना में कारीगरों को 15000/- तक की टूल किट और 3 लाख रुपये तक की राशि 5% ब्याज पर बिना जमानत के ऋण, मुफ्त प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये दैनिक भत्ता, विपणन सहायता, प्रमाण पत्र और कारीगर पहचान पत्र प्रदान किए जायेंगे I उन्होंने यह भी बताते हुए ख़ुशी जाहिर की कि पंजीकरण में महिलाओ कि भागीदारी 55% है  और सभी से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाकर सब आत्मनिर्भर बने और अपना उद्यम स्थापित करे तथा विकसित भारत में अपना योगदान बढ़ाए|

image003I765 Hindi News Website

इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से श्री राकेश कादयान, सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर (शहरी स्थानीय निकाय) सोनीपत तथा श्री परमवीर सैनी व श्री दिनेश स्वामी ने भी संबोधित किया। इस प्रोग्राम के दौरान सीएससी केंद्र की तरफ से 10 स्टॉल लगाए गए।  पीएम विश्वकर्मा स्कीम में बढ़ई,  लोहार, सुनार,  कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, नाई, धोबी, दर्जी इत्यादि 18 विभिन्न श्रेणियों के आर्टिजंस (कारीगर) का मौके पर ही पंजीकरण किया गया तथा उनको पीएम विश्वकर्मा में दिए जाने वाले लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया|

अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री वी. पी. सिंह वालिया, संयुक्त निदेशक, जिला एमएसएमई सेंटर, सोनीपत द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में श्री सौरभ अरोड़ा, सहायक निदेशक, श्री सतपाल, सहायक निदेशक, श्री के सी मीणा, सहायक निदेशक, श्री एम के वर्मा , सहायक निदेशक, श्री बलबीर सिंह, सहायक निदेशक, श्रीमती रचना त्रिपाठी, सहायक निदेशक,श्रीमती मीनू बाला धीमान, सहायक निदेशक, श्री हरपाल सिंह, सहायक निदेशक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 300 आर्टिजंस (कारीगरों) ने भाग लिया।