Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

खोखो में सर्वोदय इंटर कॉलेज,वॉलीबॉल में कीन्हूपुर बनी विजेता 

321
Tour And Travels

सर्वेश पांडे अयोध्या

मिल्कीपुर (अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर की दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर के पांच नंबर ट्यूबवेल खेल मैदान पर मंगलवार को संपन्न हुई।प्रतियोगिता के अंतिम दिन के फाइनल मुकाबलों में वालीबॉल में कीन्हूपुर की टीम विजेता रही उसने आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन सिंह को 21-17,21-18 से हराया।खो-खो फाइनल में स्वर्गीय बद्री प्रसाद स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज की टीम ने टिकरा को हराया।कबड्डी फाइनल में हर हर महादेव कहुआ की टीम ने गुजरामऊ की टीम को 36-13 प्वाइंट से हराया।रस्साकसी के फाइनल में मिल्कीपुर शिक्षक वर्ग की टीम ने हर-हर महादेव कहुआ की टीम को रोमांचक मुकाबले में परास्त किया।बालिका वर्ग खो-खो में टिकरा की टीम ने भुलईपुर को हराया।खेल प्रतियोगिता में बालिकाओं का प्रतिभाग काफी कम रहा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी विजेताओं तथा उपविजेताओं को मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा व बबलू पासी ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया।
खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्या तथा संचालन मुकेश प्रताप सिंह ने किया।
खेल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विश्वनाथ सिंह,राकेश सिंह,अजय भारत सिंह,भारती पाठक,आकाश जायसवाल,कीर्ति श्रीवास्तव,राकेश मौर्या,उपेंद्र शुक्ला,रोहित शुक्ला,राम प्रगट रावत तथा निर्णायक की भूमिका अमित सिंह,वकार अहमद,वीरेंद्र कुमार,विपिन सिंह,अभिषेक यादव,विजय शुक्ला आदि ने अदा किया।
दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी,जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य, शिक्षक नेता भीम सिंह,बरसाती राही, भगवती प्रसाद यादव,अमरनाथ बंसल,अरुण गुप्ता,सत्य प्रकाश सिंह,दीपक पाठक,अखिलेश दूबे,श्याम नारायण पाठक,आलोक सिंह,देवेंद्र कुमार,रेफांशु सिंह अजहरुद्दीन,वंदना तिवारी,संध्या, गजाला नसरीन,कु छाया,मंजू यादव,आनंद मणि सिंह,दिनेश यादव आदि ने विशेष योगदान दिया।अंत में खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष आकाश जायसवाल व सचिव अजय भारत सिंह ने सभी खिलाड़ी व खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।