नई दिल्ली, 15नवंबर। अब दिवाली खत्म होते ही देश भर में छठ महापर्व को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. दिल्ली में भी छठ पूजा के आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. दिल्ली सरकार भी इसे लेकर लगातार तैयारियों में लगी हुई है. हाल ही में राजस्व मंत्री आतिशी ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. अब पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी इसकी तैयारियों को लेकर बताया.
गोपाल राय ने कहा कि छठ पूजा के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर तैयारियां की जा रही हैं, इस बार भी 1000 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. टीमों ने यमुना नदी की सफाई शुरू कर दी है. यमुना नहीं में हो रही गंदगी को लेकर हमेशा से ही राजनीति होती रही है. बीते दिन भी यमुना की तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में पानी के ऊपर जहरीले झाग दिखाई दे रहे थे.
जोरों पर दिल्ली सरकार की तैयारी
बीते दिनों आतिशी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी छठ पूजा आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समन्वय करें और छठ घाटों तैयार किये जाने के कामों में तेजी लाकर अन्य व्यवस्थाओं को भी मुहैया करवाएं. दिल्ली सरकार ने एक हजार छठ घाटों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है.
कब होनी है छठ पूजा?
बता दें कि, इस साल छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हो रही है. चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व सभी के लिए बहुत खास होता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार, छठ पूजा का यह पर्व हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है. बिहार में इसकी ज्यादा धूम देखने को मिलती है. इसे सबसे बड़े त्योहार के रूप में देखा जाता है. लोग दिवाली छोड़ छठ में अपने छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं.