Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात CRPF कमांडो रोडरेज की घटना के बाद हटाए गए

141
Tour And Travels

नई दिल्ली, 10नवंबर। देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात CRPF के तीन जवानों को ड्यूटी से हटा दिया है. उनकी जगह पर कमांडो के एक अन्य बैच को ड्यूटी पर तैनात किया है. गाजियाबाद में हाल ही में हुई रोडरेज की घटना के बाद विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई है. सशस्त्र कर्मियों पर डॉक्टर ने मारपीट के आरोप लगाए हैं.

पीड़ित डॉ. पल्लव बाजपेयी ने गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप लगाया कि कुमार विश्वास वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके बाद विश्वास के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया.

सीआरपीएफ ने घटना को लेकर कुछ मोबाइल वीडियो और पीड़ित के शुरुआती बयानों के आधार पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें यह साफ किया गया है कि मामले में जो भी कार्रवाई होगी वो केंद्रीय गृह मंत्रालय और कवि विश्वास के साथ भी साझा की जाएगी.

क्या है मामला?
कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों की ओर से बुधवार को एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनके वाहन को एक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार ने टक्कर मार दी. जिसने कवि के काफिले में चल रहे सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया.

बता दें खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करने के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बाद केंद्र ने पिछले वर्ष कुमार विश्वास को सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा विंग के तहत वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को खारिज कर दिया था.