Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अगर आप भी बदलना चाहते है 2000 के नोट तो यहां जानें आसान तरीका

339
Tour And Travels

नई दिल्ली, 3नवंबर। अगर आपके पास अब भी 2,000 रुपये का नोट बचा हुआ है तो हड़बड़ाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. न ही इसे बदलने के लिए अब आपको रिजर्व बैंक की शाखाओं के आगे लंबी कतारों में लगने की जरूरत है. RBI ने इसके लिए बेहद आसान तरीका बताया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भीड़ को देखते हुए कहा कि लोग 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें बीमाकृत डाक के जरिये रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं. यह उन लोगों के लिए एक आसान विकल्प है जो रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहते हैं. 2 हजार रुपये का नोट जमा करने या समान मूल्य के अन्य नोटों से बदलने के लिए फिलहाल कोई समयसीमा की घोषणा नहीं की गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. दास ने कहा, ‘हम ग्राहकों को सबसे सहज व सुरक्षित तरीके से सीधे उनके खाते में राशि जमा कराने के लिए बीमाकृत डाक के जरिये 2,000 रुपये के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यह उन्हें निर्दिष्ट शाखाओं तक यात्रा करने और कतार में खड़े होने की परेशानियों से बचाएगा.’ उन्होंने कहा कि टीएलआर तथा बीमित पोस्ट, दोनों विकल्प अत्यधिक सुरक्षित हैं और जनता के मन में इन विकल्पों को लेकर कोई डर नहीं होना चाहिए. अकेले दिल्ली कार्यालय को अबतक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिले हैं.

उन्होंने कहा कि आरबीआई अपने संचार में अपने कार्यालयों में विनिमय सुविधा के अलावा इन दो विकल्पों को फिर शामिल कर रहा है. आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी. RBI के मुताबिक, इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं.

इन नोटों को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समयसीमा पहले 30 सितंबर थी. बाद में यह समयसीमा सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई. बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय दोनों सेवाएं सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं. आठ अक्टूबर से व्यक्तियों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में समतुल्य राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है. आरबीआई कार्यालयों पर लोगों को धूप या अन्य परेशानियों से बचाने के लिए दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए अलग कतार की व्यवस्था की गई है.

कम संख्या में जैसे दो-तीन नोट बदलने के लिए आने वाले लोगों के लिए अलग कतार लगाई गई है, जिससे उन्हें कम समय लगे. लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. दास ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए नोट बदलने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के कर्मी भीड़ को संभालने में मदद कर रहे हैं.