Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

निठारी कांड का आरोपी मनिंदर पंढेर जेल से रिहा, कड़ी सुरक्षा में चंडीगढ़ के लिए रवाना

140
Tour And Travels

नई दिल्ली,20 अक्टूबर। इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी होने के बाद निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर को आज जेल से रिहा कर दिया गया। पंढेर का रिहाई परवाना डासना जेल भेज दिया गया था। लुक्सर जेल में परवाना न पहुंचने की वजह से उसकी रिहाई अटकी हुई थी। शुक्रवार को कोर्ट का आदेश पहुंचने के बाद पंढेर को रिहा कर दिया गया। पंढेर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गया। इसे कवर करने मीडिया भी बड़ी संख्या में जिला जेल के बाहर मौजूद रही। हालांकि निकलने के बाद पंढेर ने किसी से बात नहीं की। वह अपने वकील का हाथ पकड़कर जेल से बाहर आया फिर कार में बैठकर जेल से रवाना हो गया। सुरक्षा के तौर पर पुलिस के कुछ जवान भी उनके पीछे गए हैं।

नोएडा में निठारी गांव के 17 वर्ष पुराने जिस जघन्य कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, उसके अभियुक्तों मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को सजा दिलाने में अभियोजन नाकामयाब रहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को दोनों को निर्दोष करार देते हुए सीबीआइ कोर्ट गाजियाबाद द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा को रद कर दिया।