Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार रेल दुर्घटना में रेलवे ने मृतकों के निकट परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि की, की घोषणा

285
Tour And Travels

पटना,12 अक्टूबर। बिहार रेल दुर्घटना में रेलवे ने मृतकों के निकट परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुर्घटना में मृतकों के निकट आश्रितों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। बीरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार सभी घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए, 30 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान- एम्स और अन्‍य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कर ली है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायल लोगों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराने का आदेश दिया है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि दुर्घटना के मद्देनजर पटना के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पूर्वी जोन के रेलवे सुरक्षा आयुक्त रेल हादसे की जांच करेंगे।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि रेल यातायात को सामान्य करने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है। बीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के दौरान कुल 23 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

बीरेंद्र कुमार ने बताया कि नई दिल्ली-पटना-हावड़ा मार्ग की सभी प्रमुख रेलगाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया है। घटना के मद्देनजर कई यात्री और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। पटना-पुरी स्पेशल समेत पांच रेलगाड़ी रद्द कर दी गई हैं। नई दिल्ली-पटना-हावड़ा रेल खंड पर रेल सेवाएं दीनदयाल उपाध्याय-गया-पटना और दीनदयाल उपाध्याय-सासाराम-पटना रेल खंड के बदले हुए मार्ग से चल रही हैं।