`ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली ड्रीम वैली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत
नोएडा, 15सितंबर। ग्रेटर नोएडा में एक बिल्डिंग से पैसेन्जर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ. आम्रपाली बिल्डिंग की पेसिंजर लिफ्ट एक मूर्ति के पास गिरी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. 5 लोग घायल भी हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
इस हादसे को लेकर NEFOWA (NGO) नाम के अकाउंट से ‘X’ पर ट्वीट आया. ट्वीट में लिखा है,
“आम्रपाली के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में आज पैसेन्जर लिफ्ट के गिरने से तीन से चार लोगों के साथ हादसा होने की सूचना मिली है. हम लोग लगातार लिफ्ट एक्ट की मांग @myogiadityanath सरकार से करते आए हैं और जेवर विधायक @DhirendraGBN जी ने हाल में ही विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे को रखा भी था. आए दिन हो रहे इन हादसो को रोकने के लिए सरकार अबिलंब लिफ्ट एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू करे जिससे इन हादसों पर लगाम लग सके तथा संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी तय हो.”
आम्रपाली के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में आज पैसेन्जर लिफ्ट के गिरने से तीन से चार लोगों के साथ हादसा होने की सूचना है।
हम लोग लगातार लिफ्ट एक्ट की मांग @myogiadityanath सरकार से करते आए हैं और जेवर विधायक श्री @DhirendraGBN जी ने हाल में ही विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे…
NEFOWA अध्यक्ष अभिषेक कुमार से इंडिया डॉट कॉम हिंदी की टीम ने बात की. उन्होंने कहा कि हम काफी समय से लिफ्ट एक्ट की मांग कर रहे हैं. जब हमने लिफ्ट एक्ट की मांग के पीछे की वजह जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि नोएडा में बनाए गए लिफ्ट को सही तरीके से मेंटेन नहीं रखा जाता. लिफ्ट की साइज भी कहीं कहीं बहुत छोटी है. कितने फ्लोर के लिए कितनी बड़ी लिफ्ट होनी चाहिए, इस पर भी निर्णय लिया जाना चाहिए.