Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

“भारत” गठबंधन पर बोले अमित शाह, वोटों की राजनीति के लिए विपक्षी गठबंधन ने ‘सनातन धर्म’ का अपमान

165
Tour And Travels

राजस्थान, 4सितंबर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से कर दी. उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए इस बयान पर अब बवाल खड़ा हो रहा है. सत्ता पक्ष के नेता भारत गठबंधन और उदयनिधि पर हमलावर है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि के बयान पर पहली प्रतिक्रिया दी है. शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बेटा सनातन धर्म का अपमान करने की बात करता है. ये लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

राजस्थान के डूंगरपुर में बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि पिछले दो दिनों से I.N.D.I.A गठबंधन ‘सनातन धर्म’ का अपमान कर रहा है. डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात कर रहे हैं. अमित शाह ने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है. इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है. आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी जी जीतेंगे तो सनातन राज करेगा. राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक है.”