Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बीकानेर हाउस में श्रावण उत्सव का हुआ उद्घाटन

श्रावण उत्सव में मिलेगी मिनी राजस्थान की झलक, राजस्थानी कला और संस्कृति का होगा दीदार

253
Tour And Travels

नई दिल्ली ,16अगस्त। तीज़ महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रावण उत्सव मेला का नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आज मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।

नई दिल्ली में राजस्थान सरकार की मुख्य आवासीय आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त और आर.सी धीरज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन एवं रिबन काटकर श्रावण उत्सव मेला का उद्घाटन किया। यह उत्सव नई दिल्ली के बीकानेर हाउस परिसर में 15 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक रोजाना सुबह 10:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। राजस्थान टूरिज्म, राजस्थान फाउंडेशन, बीकानेर हाउस मैनेजमेंट सोसायटी और रूडा ने मिलकर श्रावण उत्सव के दौरान आयोजित हेंडिक्राफ्ट मेला, राजस्थानी कल्चरल एक्टिविटीज से जुड़े संपूर्ण कार्यक्रमों का कैलेंडर भी जारी किया है। इस मेले में रूरल नॉनफार्म डेवलपमेंट एजेंसी (रुडा) द्वारा राजस्थानी आर्टिजंस के 40 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रतिनिधि आर्टिजंस का आर्ट और हैंडीक्राफ्ट सामान राजधानी के लोगों के लिए खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।

श्रावण उत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बोलते हुए मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने कहा कि दिल्ली में बसे प्रवासी राजस्थानियों और राजधानी निवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस उत्सव में राजस्थानी कला ,संस्कृति और राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट सामान एक ही परिसर में उपलब्ध होगा यहां आप राजस्थानी परिधान, राजस्थानी व्यंजनों, राजस्थानी कला और संस्कृति से सराबोर सांस्कृतिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों के माध्यम से राजस्थान सरकार नई दिल्ली के बीकानेर हाउस को ‘गेटवे ऑफ राजस्थान’ के साथ राजस्थानी कला संस्कृति का दर्शनीय केंद्र बनाना चाहती है।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि तीज़ महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थानी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाला यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप हम ऐसे राजस्थानी कल्चरल कार्यक्रमों के माध्यम से राजधानी में स्थित बीकानेर हाउस को वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाना चाहते हैं।

राजस्थान उत्सव में रूरल नॉनफार्म डेवलपमेंट एजेंसी, (रूडा) के सहयोग से बीकानेर हाउस परिसर के गार्डन में राजस्थानी दस्तकारों के उत्पादों और दुकानों की जानकारी देते हुए रुडा के ओम प्रकाश ने बताया कि हमने राजस्थान के चुनिंदा दस्तकारों को इस उत्सव में अपना हैंडीक्राफ्ट सामान आगंतुकों को बेचने के लिए बुलाया है, इन हैंडीक्राफ्ट उत्पादों में ब्लू पॉटरी, स्टोन वर्क, राजस्थानी ज्वेलरी, मार्बल, ब्रास मेटल वर्क, क्ले फेस, राजस्थानी जूतियां, बाड़मेरी एंब्रॉयडरी, सांगानेरी प्रिंट, बगरू हैंड ब्लॉक प्रिंट, राजस्थानी साड़ियां -सूट, टेराकोटा, वुडन क्राफ्ट, गोटा पत्ती, तारकशी का कार्य, लैदर बैग, राजस्थानी पेंटिंग, कोटा डोरिया, अजरक़ प्रिंट, पोकरण पोटरी, पटवा वर्क, कावड़ कास्ट कला, राजस्थानी बैंगल्स सहित विभिन्न प्रकार के राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट आइटम्स आगंतुकों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

श्रावण उत्सव के इस उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश, उप आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा और मनोज कुमार सिंह, राजस्थान टूरिस्ट सेंटर के सहायक निदेशक छत्रपाल सिंह, पीआरओ शिवराम मीना सहित राजस्थान सरकार के सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।