Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

झीलों की नगरी उदयपुर में शिव महोत्सव समिति की ओर से 18वीं विशाल कावड़ यात्रा 21 अगस्त को

272
Tour And Travels

जयपुर , 11अगस्त। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 21 अगस्त को गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली विशाल 18वीं कावड यात्रा में 10 हजार से अधिक कावडियों के भाग लेने की संभावना है।

कावड यात्रा में आमजन की भागीदारी हो इसके लिए गुरूवार को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड प्रांगण में सात दिवसीय समारोह एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। अच्छी को वर्षा लेकर 2006 में 50 मित्रों के साथ शुरू इस कावड़ यात्रा में इस वर्ष 10 हजार कावड़ियें उभयेश्वर महादेव का अभिषेक करेगे।

सात दिवसीय समारोह संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय समारोह का आगाज शनिवार को होगा जिसके तहत महादेव धर्माेत्सव समिति की ओर से गंगु कुण्ड पर दो दिवसीय संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ की स्थापना की जायेगी।