Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीता स्वर्ण पदक

195
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31जुलाई। चीन के चेंगदू में रविवार को एफ आई एस यू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन राइफल निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। ओलंपियन तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में प्रतिस्पर्धा करते हुए फाइनल में कुल 461 दशमलव 7 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ निशानेबाजी में भारत के पास अब एक स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हो गए हैं।

इससे पहले पुरूषों के 25 मीटर की पिस्‍टल रेपिड फायर टीम में विजयवीर सिंधु, उदयवीर सिंधु और आदर्श सिंह ने रजत पदक जीते। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्‍पर्धा में भारत की तिकडी तोमर, सरताज सिंह तिवाना और सूर्य प्रताप सिंह कांस्य पदक जीतने के लिए कमर कस चुकी है। कल अमन सैनी और प्रगति की मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने भी एक स्‍वर्ण पदक जीता। अब भारतीय तीरंदाजों के पास एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदक हो गए हैं।

भारत ने अब तक कुल 11 पदक जीत लिए हैं, जिनमें पांच स्‍वर्ण, दो रजत और चार कांस्‍य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में अब चौथे स्‍थान पर है।