Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

1500 से अधिक तीर्थयात्रियों का 28वां जत्‍था आज जम्‍मू के भगवती नगर यात्री निवास से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए हुआ रवाना

180
Tour And Travels

जम्‍मू- कश्‍मीर, 31जुलाई। जम्‍मू कश्‍मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच 1500 से अधिक तीर्थयात्रियों का 28वां जत्‍था आज तड़के जम्‍मू के भगवती नगर यात्री निवास से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। यह जत्‍था पहले बालटाल और पहलगाम के आधार शिविर पहुंचेगा और फिर तीर्थयात्री वहां से दर्शन के लिए पवित्र गुफा जाएंगे। भगवती नगर शिविर से कुल एक हजार पांच सौ पचास तीर्थयात्री 66 गाड़ियों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए। इनमें से चार सौ बयासी तीर्थयात्री बालटाल के छोटे रास्‍ते से जाएंगे। ज‍बकि एक हजार अड़सठ लोग नुनवान पहलगाम के परम्परागत लम्‍बे रास्‍ते से यात्रा करेंगे। इसके साथ ही 30 जून से अब तक जम्‍मू के आधार शिविर से एक लाख इकतालीस हजार नौ सौ चौरानवे तीर्थयात्री श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जा चुके हैं। वहीं इस बार अब तक रिकार्ड तीन लाख इक्यानवे हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं। पवित्र गुफा जाने वाले तीर्थयात्रियों की यह संख्‍या पिछले वर्षों के मुकाबले काफी अधिक है। दक्षिण कश्‍मीर में हिमालय की श्रृंखला पर तीन हजार आठ सौ अट्ठासी मीटर की ऊंचाई पर स्थि‍त पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा इस बार 62 दिन चलेगी। यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी और 31 अगस्‍त को श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन के अवसर पर इसका समापन होगा।