Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक पर पेशाब करने का है आरोप

245
Tour And Travels

नई दिल्ली, 5जुलाई। आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नेता के खिलाफ एनएसए के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है और उनका यह वीडियो 9 दिन पुराना है. बता दें नशे में धुत प्रवेश शुक्ला ने सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दी थी. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गया.

इस घटना पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘प्रवेश ने मानवता को कलंकित किया है. ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है. मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी.’

सीएम सिंह ने घटना को एक ट्वीट भी किया और लिखा, सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया. मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का निर्देश दिया है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया और वायरल वीडियो में जांच कर आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया