नई दिल्ली,29जून। राजधानी में रविवार तड़के मेघगर्जन के साथ शुरू हुई बारिश रुक-रुककर शाम तक चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में बारिश ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। बारिश के दौरान कई इलाकों में सड़कों पर अंधेरा छा गया और इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। अवकाश होने और मौसम बिगड़ने की वजह से अधिकतर लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा।
राजधानी में जनवरी में औसतन 21.7 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन बीते 24 घंटों में 25.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आगामी दिनों में भी तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है। वर्ष 2012 के बाद यह पहली बार है, जब जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश का स्तर इतना अधिक रहा है। स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार छत्तीसगढ़ पर एंटी साइक्लोन और राजस्थान में साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से दिल्ली में बारिश हो रही है। वहीं, अरब सागर से आने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं से नमी बनी हुई है।